CBSE Class 10th Board Exams to be held twice from 2026:सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 से दो बार होगी

CBSE Class 10th Board Exams to be held twice from 2026:सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 से दो बार होगी

CBSE Class 10th Board Exams to be held twice from 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार कराने का फैसला करके अपनी परीक्षा नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव को मंजूरी दे दी है। इस नए ढांचे का उद्देश्य छात्रों को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अधिक लचीलापन और अवसर प्रदान करना है,

CBSE 11zon

CBSE Class 10th Board Exams to be held twice from 2026

CBSE Class 10th Board Exams to be held twice from 2026:घोषणा किसने की?

यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक (Controller of Examinations) संयम भारद्वाज ने दी है।

CBSE Class 10th Board Exams to be held twice from 2026:परीक्षा का नया शेड्यूल (2026 से लागू)

परीक्षा चरणसमयपरिणाम
पहली परीक्षाफरवरी 2026अप्रैल 2026
दूसरी परीक्षा (ऑप्शनल)मई 2026जून 2026

CBSE Class 10th Board Exams to be held twice from 2026:क्या हैं प्रमुख बदलाव?

  • पहली परीक्षा अनिवार्य (Mandatory) होगी — सभी छात्रों को देनी होगी।
  • दूसरी परीक्षा वैकल्पिक (Optional) होगी — जो छात्र अपनी पहली परीक्षा के अंक सुधारना चाहते हैं, वे इसमें भाग ले सकते हैं।
  • दूसरी परीक्षा में छात्र:
    • 2 भाषाओं में से किसी एक भाषा का चयन कर सकते हैं।
    • 3 विषयों की परीक्षा दे सकते हैं।

CBSE Class 10th Board Exams to be held twice from 2026: इंटरनल असेसमेंट (Internal Assessment):

  • केवल एक बार होगा, पूरे शैक्षणिक सत्र में।

 छात्रों को क्या लाभ होगा?

  • कम अंकों वाले छात्रों को एक और मौका मिलेगा।
  • छात्र नंबर सुधारकर बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं।
  • परीक्षा का तनाव घटेगा क्योंकि दूसरा प्रयास भी उपलब्ध होगा।

Read More

यह भी पढे़:- शिवाजी

Leave a Comment