Table of Contents
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2025
Rajasthan VDO Recruitment 2025
Rajasthan Village Development Officer Direct Recruitment 2025
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिए राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 तथा राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 (यथा संशोधित) के अन्तर्गत बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के कुल 850 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 683 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 167) पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024(Common Eligibility Test (Graduate Level)-2024) में योग्य घोषित अभ्यर्थियों से विज्ञापन में वर्णित शर्तों एवं निर्बन्धनों के अध्यधीन ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किए जाते हैं।
विज्ञापित पद संख्या
पद का नाम | विज्ञापित पद संख्या | आयु (सीमा 01.01.2026) | वेतनमान | |
ग्राम विकास अधिकारी | गैर अनुसूचित क्षेत्र | 683 | न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम । | पे मैट्रिक्स लेवल L-6 |
अनुसूचित क्षेत्र | 167 | |||
कुल | 850 |
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता
(1) स्नातक या सरकार द्वारा उसके Qualification declared equivalent (समतुल्य घोषित अर्हता)
और भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित ‘ओ’ लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट
या
व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
Universities established by law in India (भारत में विधि द्वारा स्थापित) विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से Diploma in Computer Science / Computer Application (कम्प्यूटर साइंस /कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा)
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा
या
Rajasthan Knowledge Corporation Limited (राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड) के नियंत्रण में Vardhman Mahaveer Open University, Kota (वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा) द्वारा आयोजित Rajasthan State Certificate in Information Technology (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी) (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र (II) देवनागरी लिपि(Devanagari script) में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं Knowledge of Rajasthan culture (राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान)
आवेदन करने की अवधि
ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं पंजीयन शुल्क दिनांक 19.06.2025 से दिनांक 18.07.2025 रात्रि 23.59 बजे तक भरे जा सकेंगे। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम दिनांक की प्रतीक्षा किये बिना निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें।

Rajasthan VDO Recruitment 2025
परीक्षा आयोजन
Village Development Officer by the (Board बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी) के उक्त पदों पर भर्ती परीक्षा दिनांक 31.08.2025 को ऑफलाईन (ओ.एम.आर.) आधारित परीक्षा आयोजित करवाई जानी प्रस्तावित है। परीक्षा के संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जाएगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।
Any recruitment examination will be conducted by the Board in more than one stage (बोर्ड द्वारा एक से अधिक चरणों में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा) तो उसमें सामान्यीकरण (Normalization) की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
अन्य बिन्दु व सूचना
शैक्षणिक योग्यता, मानदेय, आरक्षण के प्रावधान, पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, पदों का वर्गीकरण, आयु में छूट के प्रावधान, आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया,
परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम इत्यादि की विस्तृत सूचना
विज्ञापन में बोर्ड की वेबसाइट Government Site पर उपलब्ध है।
about this exam (इस परीक्षा के संबंध में) समय-समय पर जारी सूचनाओं को बोर्ड की उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना हेतु
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष Number 0141-2722520 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
समस्त पत्र व्यवहार
all correspondence (समस्त पत्र व्यवहार) Secretary, Rajasthan Staff Selection Board (सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड), राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर-302018
अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेब साइट देखें:- Government Site
परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी :- डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन लिंक:- Click Here
Read More
यह भी पढे़:- शिवाजी
यह भी पढे़:- राव चंद्रसेन
यह भी पढे़:- महाराणा सांगा
यह भी पढे़:- महाराणा कुम्भा
यह भी पढे़:- महाराणा प्रताप
Rajasthan VDO Recruitment 2025
यह भी पढे़:- हम्मीर देव चौहान (1282-1301 ई.)
यह भी पढे़:- बावड़ी
यह भी पढे़:- प्रकाश
यह भी पढे़:- पृष्ठ तनाव और श्यानता
यह भी पढे़:- सामान्य विज्ञान अध्ययन
यह भी पढे़:- ऊष्मा
Rajasthan VDO Recruitment 2025
यह भी पढे़:- उत्प्लावकता एवं आर्किमिडीज नियम
यह भी पढे़:- बल और गति
यह भी पढे़:- विद्युत का दैनिक जीवन में उपयोग
यह भी पढे़:- विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
यह भी पढे़:- बिजली
Rajasthan VDO Recruitment 2025
यह भी पढे़:- मूल राशियाँ एवं मात्रक
यह भी पढे़:- नाडौल के चौहान
यह भी पढे़:- आमेर का कच्छवाहा राजवंश
यह भी पढे़:- भीनमाल (जालौर) के प्रतिहार
यह भी पढे़:- मण्डौर के प्रतिहार
Rajasthan VDO Recruitment 2025
यह भी पढे़:- गुर्जर प्रतिहार वंश
यह भी पढे़:- अलवर की रियासत
Rajasthan VDO Recruitment 2025
यह भी पढे़:- भरतपुर राज्य का जाट वंश
यह भी पढे़:- राजस्थान में प्राचीन सभ्यताओं के पुरातात्विक स्थल
यह भी पढे़:- सिरोही के चौहान
Rajasthan VDO Recruitment 2025
यह भी पढे़:- रणथम्भौर के चौहान
यह भी पढे़:- पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान)
यह भी पढे़:- राजस्थान में चौहानों का इतिहास
यह भी पढे़:- जालौर के चौहान
यह भी पढे़:- राजस्थान में चौहानों का इतिहास-2
यह भी पढे़:- बापा रावल
Rajasthan VDO Recruitment 2025
यह भी पढे़:- राजस्थान की प्राचीन सभ्यता के स्थल
यह भी पढे़:- हाड़ौती के चौहान
यह भी पढे़:- राजस्थान में संग्रहालय
यह भी पढे़:- राजस्थान के किले
यह भी पढे़:- बावड़ी झील एवं बाग
यह भी पढे़:- राजस्थान का सामान्य ज्ञान
यह भी पढे़:- राजस्थान का इतिहास
Rajasthan VDO Recruitment 2025
यह भी पढे़:- वैदिक साहित्य
यह भी पढे़:- सिन्धु घाटी सभ्यता
यह भी पढे़:- सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रमुख पुरास्थल
यह भी पढे़:- भारत में नोबेल पुरस्कार विजेता
Rajasthan VDO Recruitment 2025