stepwell (बावड़ी)

stepwell (बावड़ी)

आइये आज हम राजस्थान की प्राचीन बावड़ीयों के बारे में अध्ययन करेंगे जैसे की हम जानते हैं कि राजस्थान  मरुस्थल क्षेत्र है राजस्थान अपनी वीरता शौर्य और अपनी मातृव भूमि कि रक्षा में बलिदान हो गये महावीरों की भूमि है, इसी भूमि की रक्षा के लिए यंहा किलों गढ़ों का निर्माण करवाया एवं जल आपूर्ति के लिए इन किलो, गढ़ों, महलों में बावड़ीयों का निर्माण करवाया गया बावड़ीयों का निर्माण राजपरिवार, सामन्तो एवं समाज के समृद्ध लोगों द्वारा करवाया गया इनमें से दौसा, बूंदी व अन्य कई स्थानों की बावड़ीयां प्रसिद्ध हैं

आभानेरी की चांद बावड़ी

यह बावड़ी दौसा जिले के सिकंदरा कस्वे के पास आभानेरी नामक स्थान पर स्थित है

इस चांद बावड़ी का निर्माण गुर्जर-प्रतिहार वंश के निकुम्भ क्षत्रिय चंद द्वारा करवाया गया

यह बावड़ी अपने तिलिस्म स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध है

यह विश्व की सबसे गहरी बावड़ी है

यहाँ अमेरिका, यूरोप, चीन आदि विदेशी एवं देशी फ्लिमकार तिलिस्मी फ्हिल्मो की शूटिंग करने आते रहे हैं प्रसिद्ध फिल्मकार जैकी चेन भी यहाँ फिल्म शूटिंग कर चुका हैं   

रानीजी की बावड़ी

रानीजी की बावड़ी जी की बावड़ी राजस्थान के बूंदी जिले में है

इस बावड़ी का निर्माण सन 1699 ई  में  राव राजा अनिरुद्ध की रानी लाड़ कंवर नाथावती ने करवाया था

बूंदी को छोटी काशी भी कहा जाता है बूंदी में सेंकडो बावड़ीयां होने के कारण बूंदी शहर को सिटी ऑफ़ स्टेप वेल्स कहा जाता है

त्रिमुखी बावड़ी

यहबावड़ी राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है  इसका निर्माण महाराजा राजसिंह की रानी रामरसदे ने करवाया

stepwell (बावड़ी)

भावलादेवी बावड़ी  

यह बावड़ी राजस्थान के बूंदी जिले के सेठजी का चौक में स्थित है इसका निर्माण महाराव की पत्नी भवलादेवी ने करवाया

विरुपुरी बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान के उदयपुर में स्थित है

एक चट्टान बावड़ी

यह बावड़ी जोधपुर में मंडोर नामक जगह पर स्थित है

लोग इसे ‘रावण की चंवरी’ के नाम से पुकारते हैं

मेड़तणी जी की बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान के झुंझुनूं के शासक सार्दुल सिंह की मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी बखत कंवर ने करवाया था  

नौ लखा बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान के डूँगरपुर में स्थित है

इस बावड़ी का निर्माण महारावल आसकरण की रानी प्रीमल देवी जिनके पीहर का नाम ताराबाई था

चमना बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान में भीलवाडा जिले के शाहपुरा नामक स्थान पर स्थित है

इसका निर्माण महाराजा उम्मीद सिंह ने करवाया था

चांद बावड़ी / चौहान बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है

इसका निर्माण महाराजा जोधा की सोनगरी रानी चांद कुंवरी ने बनवाया था

लवाण बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान में दौसा के लवाण नामक कस्बे में स्थित है

stepwell (बावड़ी)

Stepwell
Stepwell

Related Questions

Q. राजस्थान की कौनसी बावड़ी अपने magic architecture (तिलिस्म स्थापत्य कला) के लिए प्रसिद्ध है ?

Ans. आभानेरी की चांद बावड़ी

Q. आभानेरी की चांद बावड़ी राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित हैं ?

Ans. दौसा

Q. रानीजी की बावड़ी राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित हैं ?

Ans. बूंदी

Q. एक चट्टान बावड़ी राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित हैं ?

Ans. जोधपुर

Q. चांद बावड़ी / चौहान बावड़ी राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित हैं ?

Ans. जोधपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casino philippines