stepwell (बावड़ी)

stepwell (बावड़ी)

आइये आज हम राजस्थान की प्राचीन बावड़ीयों के बारे में अध्ययन करेंगे जैसे की हम जानते हैं कि राजस्थान  मरुस्थल क्षेत्र है राजस्थान अपनी वीरता शौर्य और अपनी मातृव भूमि कि रक्षा में बलिदान हो गये महावीरों की भूमि है, इसी भूमि की रक्षा के लिए यंहा किलों गढ़ों का निर्माण करवाया एवं जल आपूर्ति के लिए इन किलो, गढ़ों, महलों में बावड़ीयों का निर्माण करवाया गया बावड़ीयों का निर्माण राजपरिवार, सामन्तो एवं समाज के समृद्ध लोगों द्वारा करवाया गया इनमें से दौसा, बूंदी व अन्य कई स्थानों की बावड़ीयां प्रसिद्ध हैं

आभानेरी की चांद बावड़ी

यह बावड़ी दौसा जिले के सिकंदरा कस्वे के पास आभानेरी नामक स्थान पर स्थित है

इस चांद बावड़ी का निर्माण गुर्जर-प्रतिहार वंश के निकुम्भ क्षत्रिय चंद द्वारा करवाया गया

यह बावड़ी अपने तिलिस्म स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध है

यह विश्व की सबसे गहरी बावड़ी है

यहाँ अमेरिका, यूरोप, चीन आदि विदेशी एवं देशी फ्लिमकार तिलिस्मी फ्हिल्मो की शूटिंग करने आते रहे हैं प्रसिद्ध फिल्मकार जैकी चेन भी यहाँ फिल्म शूटिंग कर चुका हैं   

रानीजी की बावड़ी

रानीजी की बावड़ी राजस्थान के बूंदी जिले में है

इस बावड़ी का निर्माण सन 1699 ई  में  राव राजा अनिरुद्ध की रानी लाड़ कंवर नाथावती ने करवाया था

बूंदी को छोटी काशी भी कहा जाता है बूंदी में सेंकडो बावड़ीयां होने के कारण बूंदी शहर को सिटी ऑफ़ स्टेप वेल्स कहा जाता है

त्रिमुखी बावड़ी

यहबावड़ी राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है  इसका निर्माण महाराजा राजसिंह की रानी रामरसदे ने करवाया

stepwell (बावड़ी)

भावलादेवी बावड़ी  

यह बावड़ी राजस्थान के बूंदी जिले के सेठजी का चौक में स्थित है इसका निर्माण महाराव की पत्नी भवलादेवी ने करवाया

विरुपुरी बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान के उदयपुर में स्थित है

एक चट्टान बावड़ी

यह बावड़ी जोधपुर में मंडोर नामक जगह पर स्थित है

लोग इसे ‘रावण की चंवरी’ के नाम से पुकारते हैं

मेड़तणी जी की बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान के झुंझुनूं के शासक सार्दुल सिंह की मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी बखत कंवर ने करवाया था  

नौ लखा बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान के डूँगरपुर में स्थित है

इस बावड़ी का निर्माण महारावल आसकरण की रानी प्रीमल देवी जिनके पीहर का नाम ताराबाई था

चमना बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान में भीलवाडा जिले के शाहपुरा नामक स्थान पर स्थित है

इसका निर्माण महाराजा उम्मीद सिंह ने करवाया था

चांद बावड़ी / चौहान बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है

इसका निर्माण महाराजा जोधा की सोनगरी रानी चांद कुंवरी ने बनवाया था

लवाण बावड़ी

यह बावड़ी राजस्थान में दौसा के लवाण नामक कस्बे में स्थित है

stepwell (बावड़ी)

stepwell बावड़ी333 2
Stepwell

Related Questions

Q. राजस्थान की कौनसी बावड़ी अपने magic architecture (तिलिस्म स्थापत्य कला) के लिए प्रसिद्ध है ?

Ans. आभानेरी की चांद बावड़ी

Q. आभानेरी की चांद बावड़ी राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित हैं ?

Ans. दौसा

Q. रानीजी की बावड़ी राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित हैं ?

Ans. बूंदी

Q. एक चट्टान बावड़ी राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित हैं ?

Ans. जोधपुर

Q. चांद बावड़ी / चौहान बावड़ी राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित हैं ?

Ans. जोधपुर

यह भी पढे़:- शिवाजी

यह भी पढे़:- राव चंद्रसेन

यह भी पढे़:- महाराणा सांगा

यह भी पढे़:- महाराणा कुम्भा

यह भी पढे़:- महाराणा प्रताप

Stepwell

यह भी पढे़:- हम्मीर देव चौहान (1282-1301 ई.)

यह भी पढे़:- बावड़ी

यह भी पढे़:- प्रकाश

यह भी पढे़:- पृष्ठ तनाव और श्यानता

यह भी पढे़:- सामान्य विज्ञान अध्ययन

यह भी पढे़:- ऊष्मा

Stepwell

यह भी पढे़:- उत्प्लावकता एवं आर्किमिडीज नियम

यह भी पढे़:- बल और गति

यह भी पढे़:- विद्युत का दैनिक जीवन में उपयोग

यह भी पढे़:- विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

यह भी पढे़:- बिजली

Stepwell

यह भी पढे़:- मूल राशियाँ एवं मात्रक

यह भी पढे़:- नाडौल के चौहान

यह भी पढे़:- आमेर का कच्छवाहा राजवंश

यह भी पढे़:- भीनमाल (जालौर) के प्रतिहार

यह भी पढे़:- मण्डौर के प्रतिहार 

यह भी पढे़:- गुर्जर प्रतिहार वंश

यह भी पढे़:- अलवर की रियासत

Stepwell

यह भी पढे़:- भरतपुर राज्य का जाट वंश

यह भी पढे़:- राजस्थान में प्राचीन सभ्यताओं के पुरातात्विक स्थल

यह भी पढे़:- सिरोही के चौहान

Stepwell

यह भी पढे़:- रणथम्भौर के चौहान

यह भी पढे़:- पृथ्वीराज तृतीय (पृथ्वीराज चौहान)

यह भी पढे़:- राजस्थान में चौहानों का इतिहास

यह भी पढे़:- जालौर के चौहान

यह भी पढे़:- राजस्थान में चौहानों का इतिहास-2

यह भी पढे़:- बापा रावल

Stepwell

यह भी पढे़:- राजस्थान की प्राचीन सभ्यता के स्थल

यह भी पढे़:- हाड़ौती के चौहान

यह भी पढे़:- राजस्थान में संग्रहालय

यह भी पढे़:- राजस्थान के किले

यह भी पढे़:- बावड़ी झील एवं बाग

यह भी पढे़:- राजस्थान का सामान्य ज्ञान

यह भी पढे़:- राजस्थान का इतिहास

Stepwell

यह भी पढे़:- वैदिक साहित्य

यह भी पढे़:- सिन्धु घाटी सभ्यता

यह भी पढे़:- सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रमुख पुरास्थल

यह भी पढे़:- भारत में नोबेल पुरस्कार विजेता

Leave a Comment